सैफ के विषय में

                      सैफ, भा.प्रौ.सं.मुंबई में अनेक प्रकार के बड़े वैश्लेषिक यंत्र हैं जिनका प्रचालन और अनुरक्षण समर्पित तथा योग्यदल के वैज्ञानिक एवं अभियंता करते हैं। यह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मुंबई का एक अभिन्न अंग हैं और मुक्त पहुँच नीति के तहत कार्य करता है। इस मुक्त नीति के परिणामतः सैफ की सेवाओं का लाभ सभी उठा सकते हैं। सैफ किसी वाण्जियक प्रयोगशाला से स्पर्धा नहीं करना चाहता है बल्कि विश्व में वैश्लेषिक यंत्र सुविधा प्रयोगशालाओं में शीर्ष स्थान पर रहना चाहता है।
       विश्लेषण की यंत्रीय पद्धति, किसी भी अनुसंधान एवं विकास कार्यक्रम का एक अनिवार्य अंग है। छोटे शैक्षिक संस्थानों और उद्योगों की परिष्कृत वैश्लेषिक यंत्रों के प्रापण तथा अनुरक्षण की असमर्थता को देखते हुए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ( डी एस टी) ने देश के विभिन्न भागों में परिष्कृत वैश्लेषिक सुविधा ( सैफ ) की स्थापना की है।

इन सुविधाओं के मुख्य उद्देश्य हैं :
डेटा प्राप्ति के लिए मार्ग दर्शन देना और परिष्कृत यंत्रों के प्रचालन तथा अनुरक्षण में कार्मिकों को प्रशिक्षण देना ।

विद्यार्थियों, शिक्षकों, और अन्य प्रयोशालाओं, विश्वविद्यालयों तथा उद्योगों के कार्मिकों के लिए अल्प कालिक पाठ्यक्रम / कार्यशालाओं का -आयोजन