सैफ के विषय में
सैफ, भा.प्रौ.सं.मुंबई में अनेक प्रकार के बड़े वैश्लेषिक यंत्र हैं जिनका प्रचालन और अनुरक्षण समर्पित तथा योग्यदल के वैज्ञानिक एवं अभियंता करते हैं। यह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मुंबई का एक अभिन्न अंग हैं और मुक्त पहुँच नीति के तहत कार्य करता है। इस मुक्त नीति के परिणामतः सैफ की सेवाओं का लाभ सभी उठा सकते हैं। सैफ किसी वाण्जियक प्रयोगशाला से स्पर्धा नहीं करना चाहता है बल्कि विश्व में वैश्लेषिक यंत्र सुविधा प्रयोगशालाओं में शीर्ष स्थान पर रहना चाहता है।
|